Delhi Blast Update: आतंकी आदिल की WhatsApp Chats आई सामने, खुल गए बड़े राज ! | Breaking News

  • 4:34
  • प्रकाशित: नवम्बर 26, 2025

Delhi Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट केस में जांच एजेंसियों को आदिल के फोन से डिलीट की गई व्हाट्सएप चैट मिली है, जिसने धमाके की फंडिंग पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. इन चैट्स में आदिल बार-बार पैसों की मांग करता दिख रहा है. कभी एडवांस सैलरी, कभी तत्काल ट्रांसफर की गुहार. एजेंसियों को शक है कि यही रकम धमाके की तैयारी में इस्तेमाल हुई. दिल्ली ब्लास्ट में जिन 26 लाख रुपये का इस्तेमाल हुआ, उसमें आदिल ने 8 लाख रुपये दिए थे. पूछताछ में सामने आया कि आतंकी नेटवर्क में आदिल को 'ट्रेज़रर' कहा जाता था. #delhiblast #adilwhatsappchats #niaprobe #terrorfunding #treasurerrole #shoebarrest #drumar #redfortblast #breakingnews #indiasecurity

संबंधित वीडियो