Robert Vadra के खिलाफ गुरुग्राम लैंड डील मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पहली बार चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिससे गांधी परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ED ने इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा समेत 11 लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। इस बड़ी कार्रवाई पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे एक षड्यंत्र बताते हुए कहा, "मेरे जीजाजी को पिछले दस सालों से यह सरकार परेशान कर रही है। मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ खड़ा हूं। आखिरकार सच्चाई की जीत होगी।"