रणथंभौर के शेरबाग रिसॉर्ट में गांधी-वाड्रा फैमिली, वहां NDTV ने क्या देखा?

  • 2:06
  • प्रकाशित: दिसम्बर 31, 2025

राजस्थान के रणथंभौर के शेरबाग रिसॉर्ट में गांधी परिवार नए साल का स्वागत कर रहा है. इस बार जश्न का माहौल और भी खास है क्योंकि प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई की खबरें सामने आ रही हैं. रेहान अपनी करीबी दोस्त अविवा बेग के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

सूत्रों के मुताबिक, इस निजी समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा के साथ-साथ अविवा बेग के माता-पिता नंदिता और इमरान भी मौजूद हैं. हालांकि कार्यक्रम को बेहद निजी रखा गया है और परिवार की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

गांधी परिवार ने रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण नहीं किया है. बताया जा रहा है कि कल रेहान और अविवा ही पार्क घूमने गए थे. परिवार के बाकी सदस्य पूरे दिन और 31 दिसंबर की रात शेरबाग रिसॉर्ट में ही बिताने वाले हैं.

दिलचस्प बात यह है कि शेरबाग रिसॉर्ट के मालिक जैसल सिंह के जुड़वा बच्चों का जन्मदिन भी आज है. ऐसे में रात को बर्थडे सेलिब्रेशन के साथ-साथ रेहान और अविवा की रिंग सेरेमनी की अनौपचारिक रस्म भी निभाई जा सकती है.

गांधी परिवार का यह दौरा पूरी तरह निजी है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि गांधी-वाड्रा परिवार का शेरबाग रिसॉर्ट के मालिक जैसल सिंह से पारिवारिक रिश्ता है और उनके आग्रह पर ही परिवार नए साल का जश्न मनाने रणथंभौर पहुंचा है.

(रणथंभौर से जैनेंद्र कुमार की रिपोर्ट)