NDTV Khabar

हम एकमात्र ऐसे देश हैं जहां हस्तकला अभी भी जीवित है : रितु कुमार

 Share

फैशन डिजाइनर रितु कुमार भी टेलीथॉन #HungerFreeIndia का हिस्सा बनीं. उन्होंने कहा कि यह बहुत कम लोग समझते हैं कि कृषि के बाद कपड़ा उद्योग सबसे बड़ा नियोक्ता है. हमारे पास लगभग एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा कामगार सिर्फ हाथ के कपड़ा के क्षेत्र में कार्यरत हैं. अधिकांश लोग अपने घर वापस चले गए हैं और उनके हाथों में कोई काम नहीं है और लॉकडाउन के कारण, वे पैसे कमाने के लिए कहीं भी नहीं जा सकते हैं. सरकार को हैंडीक्राफ्ट सेक्टर में वैसे ही निवेश करने की जरूरत है जैसे वे स्टार्ट-अप्स में करती है. इस क्षेत्र में बिचौलियों को हटाने की जरूरत है. हम एकमात्र ऐसे देश हैं जहां हस्तकला अभी भी जीवित है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com