Kachehri With Shubhankar Mishra: पहलगाम हमले के बाद भारत ने 23 अप्रैल 2025 को सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को सस्पेंड कर दिया, जिसने पाकिस्तान की आर्थिक कमर तोड़ दी है। पाकिस्तान की 90% खेती सिंधु और चिनाब नदियों पर निर्भर है, और इस सस्पेंशन से 80% खेती प्रभावित हुई है। खरीफ फसलों की पैदावार 21% तक गिरी, जिससे पाकिस्तान की GDP पर 25% का सीधा असर पड़ा है। तरबेला और मंगला जैसे पावर प्रोजेक्ट्स ठप होने के कगार पर हैं, और बिजली उत्पादन में 30-50% की भारी गिरावट दर्ज की गई है।