India Bloc Protest: SIR को लेकर विपक्ष ने कल भी प्रदर्शन किया था उस प्रदर्शन को खासकर अखिलेश यादव की मोर्चाबंदी को यूपी में बीजेपी ने एक नया एंगल दे दिया...दंगाई वाला एंगल. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल और अखिलेश में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी है और इस होड़ में प्रदर्शनकारी दंगाई नजर आ रहे हैं.