Bihar Elections 2025: विपक्ष, खासकर कांग्रेस और राहुल गांधी, इन दिनों जो भी मुद्दे उठा रहे हैं, उनमें खुद ही उलझते और घिरते जा रहे हैं। चाहे वोट चोरी का दावा हो, बिहार में मतदाता सूची की गड़बड़ी हो, या फिर चीन द्वारा जमीन हड़पने का आरोप—हर बार उनके दावों की हकीकत सामने आ रही है। बेंगलुरु सेंट्रल के महादेवपुरा में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का दावा राहुल नहीं साबित कर पाए, बिहार में 124 साल की 'मिंता देवी' 35 साल की निकलीं, चेन्नई में एयर इंडिया की लैंडिंग विवाद को ATC ने खारिज किया, राज्यसभा में CISF तैनाती का दावा गलत निकला, और चीन के कब्जे के दावे पर सुप्रीम कोर्ट ने सबूत मांगे