Uttarkashi Cloudburst: क्या धराली और हर्षिल के इलाके में एक नई तबाही आने की तैयारी में है...क्ये सामने आया है कि भागीरथी नदी पर एक किलोमीटर लंबी झील बन गई है...इसे लेकर अब ख़तरे की आशंका जताई जा रही है...धराली और हर्षिल में SDRF ने अलर्ट जारी किया है...लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है....लगातार हो रही बारिश भी मुसीबत बढ़ा रही है...ये रिपोर्ट देखते हैं.