Election Cafe: विपक्ष और चुनाव आयोग में जारी तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है । आज संसद में तमाम विपक्षी सांसदों ने चुनाव आयोग के खिलाफ फिर से प्रदर्शन किया । कल ही 300 सांसदों ने संसद से मार्च निकाला था । चुनाव आयोग ने कल 12 बजे 30 नेताओं को मिलने का वक्त दिया । पर विपक्ष ने कहा कि सभी सांसदों से मिलना होगा । लिहाजा मीटिंग नहीं हो पाई । सुप्रीम कोर्ट में भी बिहार SIR पर सुनवाई चल रही है । पिछले हफ्ते ही राहुल ने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा की महादेवपुरा विधानसभा में 1 लाख से अधिक फर्जी वोटर होने का दावा किया है । चुनाव आयोग ने राहुल को शपथ पत्र के साथ अपने आरोपों को दाखिल करने की चुनौती दी है । बीजेपी ने भी राहुल गांधी की आलोचना की है । क्या वोटर लिस्ट की सघन जांच होनी चाहिए ? क्या चुनाव आयोग बनाम विपक्ष की राजनीति और तेज होने वाली है ?