Asim Munir America Visit: पाकिस्तान पानी को तरस रहा है लेकिन आसिम मुनीर हैं कि मानते नहीं वो अपनी प्यासी और भूखी जनता को पीछे छोड़कर अमेरिका के साथ डॉलर वाली नई पाइप लाइन बिछा रहे हैं.. वो ट्रंप से कहते हैं जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे तुम दिन को अगर रात कहो रात कहेंगे वो कहते हैं हां ट्रंप को नोबेल मिलना चाहिए. बस इसी भ्रमजाल में ट्रंप फंस गए और पाकिस्तानी जनरल के कहने पर एक के बाद अजीबोगरीब फैसले ले रहे हैं. अब अमेरिका ने बलोच लिबरेशन आर्मी को आतंकी संगठन की लिस्ट में डाल दिया लेकिन जिस दौरान ये फैसला हो रहा था उसी वक्त अमेरिका से ही आसिम मुनीर की तुलना ओसामा बिन लादेन से की जा रही थी. पेंटागन के पूर्व ऑफिसर की तरफ से आसिम मुनीर को लेकर क्या कुछ कहा गया. अब बलूच क्या करेंगे, आसिम की अय्यारी..अमेरिका पर कैसे भारी पड़ सकती है. इस रिपोर्ट में समझिए