Shivraj Singh Chouhan On Agriculture Industry: एग्रीकल्चर खोल दो... क्यों, तुम्हारे घर की खेती है? तुम्हारे लिए खोल दें? एग्रीकल्चर, पशुपालन का क्षेत्र आज मैं हृदय से अपने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं। आपकी भावनाएँ थीं, उन तक पहुंची, पहुंचाई हमने और प्रधानमंत्री ने तय किया। इसी मंच से कहा अभी 4-5 दिन पहले की घटना है, 7 तारीख की बात है। आज 12 तारीख है, 5 दिन पहले इसी मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मेरा कितना भी नुकसान हो जाए, लेकिन किसान हितों के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। ये भारत की आवाज़ है, और किसान भाइयों निश्चिंत रहना किसी भी कीमत पर, जो होगा देखेंगे। 144 करोड़ का भारत थोड़ी तकलीफ़ होगी, लेकिन देखा जाएगा। हम नए बाज़ार ढूंढेंगे और भारत ही इतना बड़ा बाज़ार है कि चीजें अपनी यहीं खप जाएंगी। पूरे यूरोप की आबादी 50 करोड़, अमेरिका की 30 करोड़, हमारी 144 करोड़ ये जनसंख्या हमारी कमजोरी नहीं, हमारी ताकत है। इसलिए ये फैसला हुआ।