उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में बाढ़ आ गई है. गंगा, यमुना, बेतवा, चंबल और शारदा नदियां खतरे के निशान से ऊपर हैं. बुंदेलखंड के हमीरपुर और जालौन जिले में हालात ज्यादा खराब हैं. वाराणसी में तमाम घाट डूब गए हैं और प्रयागराज में मंदिर में पानी घुस गया है. मानसून के इन दिनों में देश के कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं. उत्तर प्रदेश में कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. राज्य के 21 जिलों के 357 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं.