Pan India Income Survey 2026: भारत सरकार अब जानेगी कौन कितना कमाता है! | Khabron Ki Khabar

  • 6:10
  • प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2025

Pan India Income Survey 2026: भारत सरकार फरवरी 2026 से एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसका नाम है PAN INDIA NATIONAL HOUSEHOLD INCOME SURVEY यानी अखिल भारतीय राष्ट्रीय घरेलू आमदनी सर्वेक्षण। इस सर्वे का मकसद है देश के हर घर की औसत आय, खर्च और बचत का डेटा इकट्ठा करना। ये सर्वे सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation) के तहत किया जाएगा। यही मंत्रालय NSO, CSO और NSSO जैसे विभागों के जरिए देश के सभी आंकड़ों को तैयार करता है। पहली बार सरकार इतनी बड़ी पहल करने जा रही है ताकि योजनाएं केवल कागज़ पर नहीं बल्कि आम लोगों की असली आर्थिक स्थिति के आधार पर बनाई जा सकें। 

संबंधित वीडियो