श्रीनगर में पर्यटन को लेकर जी20 की बैठक का आज दूसरा दिन है. वहां अलग-अलग देशों के 60 से ज्यादा डेलिगेट मौजूद हैं. कश्मीर में पर्यटन की संभावना को लेकर पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से एनडीटीवी ने बात की.उन्होंने कहा कि भारत में विदेशी निवेश आना चाहिए. जम्मू-कश्मीर में टूरिज्म के दृष्टिकोण से इसका रणनीतिक महत्व है. जम्मू कश्मीर में इस साल जीडीपी 7 प्रतिशत टूरिज्म से आया. इसको 15 परसेंट ले जाना चाहिए.