New Year 2026: आज 31 दिसंबर 2025 है और देशभर में नए साल 2026 का जश्न शुरू होने को है। उत्तर भारत के कई शहरों और हिल स्टेशंस में सूर्यास्त के खूबसूरत नज़ारे के साथ लोग दो हज़ार पच्चीस को विदाई दे रहे हैं और नए साल का स्वागत करने की तैयारी में हैं। कन्याकुमारी, मसूरी, लखनऊ, जलपाईगुड़ी, कोलकाता और गुवाहाटी जैसी जगहों से सूर्यास्त की अद्भुत तस्वीरें देखने को मिली हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के हिल स्टेशंस पर सैलानी अपने परिवारों के साथ नए साल का मजा ले रहे हैं। देश के धार्मिक स्थलों पर भी उत्साह देखने लायक है। अयोध्या राम मंदिर, वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर, और काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। लोग भगवान के दर्शन और आरती का आनंद लेने पहुंचे हैं, और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं ताकि उत्सव सुरक्षित और आनंददायक हो साथ ही, देश और दुनिया के अन्य हिस्सों जैसे न्यूजीलैंड और रूस में भी नए साल का आगाज शानदार आतिशबाजी और रोशनी के साथ किया गया। देशभर के लोग पुराने साल की यादें समेट कर नए साल 2026 का स्वागत कर रहे हैं, नए इरादों और नई उम्मीदों के साथ। यह वीडियो आपको दिखाएगा देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में नए साल के जश्न और धार्मिक स्थलों की रौनक।