Snowfall Alert: जम्मू–कश्मीर में मौसम का डबल अटैक देखने को मिल रहा है। एक ओर श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम बर्फ की सफेद चादर में लिपटकर किसी जन्नत से कम नहीं लग रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यही बर्फबारी अब ‘सफेद आफ़त’ बनकर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रही है। श्रीनगर–जम्मू नेशनल हाईवे और मुगल रोड बंद होने से घाटी का संपर्क टूट गया है। बिजली और पानी की सप्लाई प्रभावित है, कई इलाकों में अंधेरा छाया हुआ है और मौसम खराब होने के कारण कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। हालात को देखते हुए प्रशासन ने एवलॉन्च की चेतावनी जारी की है और लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। राहत और बहाली का काम जारी है, लेकिन मौसम अब भी चुनौती बना हुआ है।