Goa Night Club Fire: नहीं बचेंगे Luthra Brothers'! भारत लाने के सरकार के 3 बड़े प्लान तैयार? |

  • 9:58
  • प्रकाशित: दिसम्बर 12, 2025

Goa Night Club Fire: गोवा नाइट क्लब बिर्च बाय रोमियो लेन के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विदेश मंत्रालय, थाइलैंड में भारतीय दूतावास, सीबीआई वहां स्थानीय एजेंसियों के साथ कॉर्डिनेट कर रही है. गोवा नाइट क्लब में आग लगने के बाद दोनों भाई फुकेट भाग गए थे. लेकिन कुछ दिन पहले भारत सरकार ने लूथरा ब्रदर्स का पासपोर्ट सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद थाइलैंड अधिकारियों ने दोनों भाइयों को होटल से हिरासत में ले लिया था. #goa #luthrabrothers #bhavnajoshi #delhi #saurabhluthra #gauravluthra #goabulldozeraction #birchdemolition #romeolanenightclub #arporanightclub #pramodsawant #goacmaction #illegalbulldozeraction #goafireaftermath #luthrabrothers #nightclubsealed