मेरठ के रहने वाले शिवम त्यागी अपनी छुट्टियों में परिवार के साथ कश्मीर घूमने पहुंचे थे, लेकिन अचानक मौसम बिगड़ने के कारण वे वहीं फंस गए हैं. शिवम बताते हैं कि वे 22 तारीख को मेरठ से कश्मीर के लिए निकले थे। रास्ते में ही जम्मू के पास उन्हें रुकना पड़ा, इसके बाद एक दिन श्रीनगर में ठहरकर वे आगे बढ़े।
'रात से लगातार बर्फबारी हो रही है' शिवम कहते हैं कि कल रात से कश्मीर में तेज बर्फबारी शुरू हो गई, जिसके चलते रास्ते बंद हैं और उनका निकलना मुश्किल हो गया है. “हम रात से ही यहाँ फंसे हुए हैं। हालात देखकर लगता नहीं कि एक‑दो दिन में निकल पाना संभव होगा.”
पहली बार कश्मीर में बर्फबारी का अनुभव
शिवम के लिए यह कश्मीर का पहला अनुभव है और बेहद खास भी. वे बताते हैं कि छुट्टी लेकर कश्मीर घूमने आए थे और पहली बार इतनी खूबसूरत बर्फबारी देख रहे हैं. “हमारा यह पहला ट्रिप है और यह नज़ारा शायद जिंदगी में दोबारा देखने को न मिले। बहुत खूबसूरत माहौल है- यादगार अनुभव.”
'फंसे हैं, लेकिन परेशान नहीं'
शिवम का कहना है कि भले ही मौसम के कारण वे फंसे हुए हैं, लेकिन माहौल इतना खूबसूरत है कि कोई परेशानी महसूस नहीं हो रही. “हम खुश हैं, कोई दिक्कत नहीं। बस मौसम थोड़ा साफ़ हो जाए तो वापस निकल पाएंगे.”