कृषि सुधारों से जुड़े विधेयक (Agriculture Bill) को लेकर आज पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किए. पंजाब के अमृतसर में भी किसान सड़कों पर उतरे. कई जगहों पर इन बिलों को पंजाबी भाषा में अनुवाद करके किसानों के बीच बांटा जा रहा है. अब सिर्फ राष्ट्रपति के हत्ताक्षर होना बाकि है इन दो बिलों पर उसके बाद ये कानून बन जाएंगे. कई किसानों का कहना है कि उनके हित सीधे इससे प्रभावित होते हैं. आढ़तियों को भी इसमें संकट दिखाई दे रहा है.