Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ कुमार हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने इस हत्याकांड से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ को रास्ते से हटाने की प्लानिंग काफी समय पहले से ही कर दी थी. ये सोच-समझकर किया गया मर्डर है. तंत्र क्रिया, लाख रुपये के लेनदेन, सौरभ की लंदन की जॉब आदि से जुड़े सवालों पर भी एसपी सिटी मेरठ में अभी तब मिली जानकारी साझा की है.