बरेली से एक दिल दहला देने वाला मर्डर केस सामने आया है, जिसमें पत्नी रेखा ने प्रेमी पिंटू के साथ मिलकर पति केहर सिंह की हत्या कर दी। इस घटना ने मेरठ के दो चर्चित मामलों की याद दिला दी — जहां मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल के साथ अपने पति को चाकू से मार ड्रम में छुपा दिया, और रविता ने प्रेमी अमरदीप संग मिलकर पति की हत्या कर सांप के काटने का नाटक किया। देखिए रिश्तों की इन खौफनाक कहानियों की पूरी हकीकत इस वीडियो में।