Meerut Murder Case News: मेरठ में आज का दिन खौफनाक साबित हुआ जब शहर के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हत्या की वारदात सामने आई। मवाना थाना क्षेत्र में एक युवक की गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई, जिसकी पहचान विजयपाल के रूप में हुई है। वहीं लोहिया नगर और जानी थाना क्षेत्रों में भी शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने जांच के लिए टीमें गठित कर दी हैं और हत्यारों की तलाश में CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।