Meerut Murder Case Update: चार दिन पहले मेरठ जेल में बंद मुस्कान के प्रेग्नेंसी टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, जेल प्रशासन ने मुस्कान की हेल्थ पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में, अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराने के लिए, शुक्रवार दोपहर मुस्कान को, विशेष पुलिस सुरक्षा घेरे में मेडिकल कालेज हॉस्पिटल भेजा गया। हॉस्पिटल में मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों में मुस्कान के आने की सूचना वायरल हो गई, और देखते ही देखते, मुस्कान की रील बनाने के लिए सैकड़ों की भीड़ लग गई।