दुर्गा पूजा में बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने तेजस्वी यादव का राज्याभिषेक किया. पटना के डाकबंगला चौराहा पर इस बार पटना साहेब से बीजेपी सांसद शत्रुध्न सिन्हा बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के साथ आए और उन्होंने तेजस्वी का राज्याभिषेक करते हुए कहा कि अच्छे दिन आए या नहीं लेकिन शुभ दिन आने वाले हैं. इसके साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा के आरजेडी के पाले में जाने की अटकले तेज हो गई हैं.