आपने मालिक और उसके कुत्ते की वफादारी की कहानियां आपने अक्सर सुनी होंगी. जापान में तो एक कुत्ता अपने मालिक के इंतजार में 10 साल तक रोजाना रेलवे स्टेशन आता रहा. बॉलीवुड में कुत्ते और मालिक की वफादारी को लेकर ‘तेरी मेहरबानियां’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनी. अब कुछ ऐसी ही कहानी हिमाचल प्रदेश से आई है, जहां पर एक 13 साल और 19 साल के युवक की शव चार दिन तक उसका पालतु पिटबुल डॉगी मौजूद रहा और उसे छोड़कर नहीं गया.