India-EU Trade Deal पर बौखलाए Donald Trump, भारत ने अमेरिका को दिया कूटनीतिक जवाब

  • 6:14
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2026

India और European Union (EU) ने आखिरकार एक ऐतिहासिक Free Trade Agreement (FTA) साइन कर लिया है, जिसे US President Donald Trump के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. 27 जनवरी 2026 को हुई इस डील ने ग्लोबल पॉलिटिक्स में हलचल मचा दी है. जहां अमेरिका ने भारत पर Russian Oil और टैरिफ का दबाव बनाया, वहीं भारत ने यूरोप के साथ हाथ मिलाकर अपनी कूटनीतिक ताकत दिखाई है. इस वीडियो में जानिए: क्यों इस डील को Donald Trump के लिए 'Bad News' कहा जा रहा है? German Cars (Mercedes, BMW, Volkswagen) अब भारत में कितनी सस्ती होंगी? भारतीय किसानों और टेक्सटाइल इंडस्ट्री को इससे क्या फायदा होगा? कैसे PM Modi ने अमेरिका की 'धमकी' वाली नीति को फेल कर दिया? Siddharth Prakash के साथ समझिए इस डील की इनसाइड स्टोरी और भविष्य पर इसका असर. 

संबंधित वीडियो