कॉलेजों में भेदभाव रोकने के लिए UGC ने 2026 के जो नए नियम (UGC New Guidelines) जारी किए हैं, उस पर देशभर में विरोध क्यों हो रहा है? जनरल कैटेगरी (General Category) के छात्र और संगठन क्यों कह रहे हैं कि यह नियम उनके साथ भेदभाव है? इस वीडियो में सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) समझा रहे हैं यूजीसी के 'प्रमोशन ऑफ इक्विटी रेगुलेशंस 2026' की हर एक डिटेल. क्या है इक्विटी स्क्वॉड (Equity Squad), इक्वल अपॉर्चुनिटी सेंटर और क्या वाकई में सवर्ण छात्रों को इन नियमों से बाहर रखा गया है? जानिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दायर याचिका और केंद्र सरकार (Central Govt) के रुख के बारे में.