Tejashwi Yadav On Waqf Bill: संसद से पास वक्फ बिल को लेकर देश का सियासी पारा हाई है. एनडीए में शामिल राजनीतिक दल के नेता इस बिल की खासियतों का बखान कर रहे हैं तो दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन के नेता इसे अल्यसंख्यकों के खिलाफ बता रहे हैं. इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की जा चुकी है. शुक्रवार को इस बिल के खिलाफ देश के कई शहरों से विरोध-प्रदर्शन की खबरें भी सामने आई. अब शनिवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वक्फ बिल को लेकर सरकार पर बड़ा हमला किया है.