27 जनवरी 2026 को भारत और यूरोपियन यूनियन ने एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की घोषणा की है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मदर ऑफ ऑल डील' कहा है. 16वें भारत-EU शिखर सम्मेलन के दौरान हुई इस बातचीत में व्यापार, रक्षा, सुरक्षा और नई तकनीक जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी है. यह वीडियो विश्लेषण करता है कि कैसे यह समझौता वैश्विक स्तर पर चीन और अमेरिका पर यूरोप की निर्भरता को कम करेगा और भारत के आर्थिक भविष्य को एक नई दिशा देगा.