Kanpur Police Viral Video: वर्दी का रौब या नेताजी का खौफ? SHO ने सरेआम छुए MP के पैर

  • 3:25
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2026

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. शिवली कोतवाली के SHO Praveen Singh ड्यूटी पर तैनात होने के बावजूद BJP MP Devendra Singh Bhole के पैर छूते नजर आए. Police Manual के मुताबिक, वर्दी में पैर छूना अनुशासनहीनता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग UP Police की कार्यशैली और वर्दी की गरिमा पर सवाल उठा रहे हैं. देखिये, आखिर क्यों एक SHO को सांसद के सामने नतमस्तक होना पड़ा और क्या कहते हैं नियम?