समस्तीपुर बिहार (Samastipur Bihar) से लोजपा (आर) (LJP)R की सांसद शांभवी चौधरी (Shambhavi Choudhary)वर्तमान लोकसभा में देश की सबसे युवा सांसदो में शुमार हैं, प्रखर वक्ता और उच्च शिक्षा प्राप्त शांभवी का ताल्लुक बिहार के एक दलित राजनीतिक परिवार से है.दलित राजनीति ही शांभवी चौधरी की पहचान भी है. लेकिन उन्होनें शादी एक सवर्ण भूमीहार (Bhumihar)परीवार में की है, बिहार के चर्चित रिटायर्ड IPS और समाजसेवी दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल (Acharya Kishor Kunal) शांभवी चौधरी के ससुर हैं. इसीलिए अक्सर ये सवाल भी उठता है कि सवर्ण से शादी करने वाली शांभवी चौधरी दलितों का भला कैसे करेंगी? बता दें कि शांभवी चौधरी के पिता डॉ अशोक चौधरी (Dr.Ashok Choudhary)वर्तमान में नीतीश सरकार (Nitish Government) में मंत्री हैं जबकि उनके दादाजी दिवंगत महावीर चौधरी (Mahavir Choudhary)भी बिहार कांग्रेस (Bihar Congres) के बड़े नेता और मंत्री रहे हैं. इसलिए शांभवी पर वंशवादी राजनीति (Dynastic Politics)का आरोप भी लगता है. NDTV के इस बेहद खास पॉडकास्ट (Podcast) में हमने शांभवी चौधरी की निजी और राजनीतिक जिंदगी, दलित राजनीति,राजनीतिक वंशवाद और सवर्ण परिवार में उनकी शादी जैसे तमाम सवाल किए हैं. जिनका जवाब शांभवी चौधरी ने बेहद बेबाकी से दिया है.