सवाल इंडिया का : कृषि कानून पर राकेश टिकैत की दो टूक - 'घोषणाओं से देश नहीं चलता है'

  • 6:19
  • प्रकाशित: नवम्बर 19, 2021
तीनों कृषि कानून केंद्र सरकार द्वारा रद्द किये जाने के ऐलान पर NDTV से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, "अभी रद्द करने की घोषणा की गई है. टीवी पर घोषणाओं से देश नहीं चलता है, देश बातचीत से चलता है. हमारी मांग MSP पर गारंटी कानून है. इसके अलावा बाकी मामलों पर बातचीत की मांग करते हैं."

संबंधित वीडियो