Top 25 Headline: किसानों का Delhi कूच, सड़क जाम, हफ्ते भर का अल्‍टीमेटम | Farmers Protest

  • 7:20
  • प्रकाशित: दिसम्बर 03, 2024

 

Farmers Protest: किसानों के दिल्‍ली मार्च (Farmers Delhi March) को लेकर सोमवार को दिनभर पुलिस प्रशासन की सांसें अटकी रहीं. किसान दादरी-नोएडा लिंक रोड पर महामाया फ्लाईओवर पर एकत्र हुए और सुबह करीब 11.30 बजे अपना मार्च शुरू किया. पुलिस ने कई जगहों पर बैरिकेड लगाए और भारी संख्‍या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई. इसके चलते दिल्‍ली-नोएडा सीमा पर भारी जम लग गया. हालांकि किसानों ने एक हफ्ते के लिए अपना आंदोलन टाल दिया है, लेकिन इस दौरान किसान दलित प्रेरणा स्‍थल के अंदर ही रुकेंगे.

संबंधित वीडियो