जी 20 की मेजबानी के लिए देश की राजधानी दिल्ली पूरी तरह से तैयार है. जी 20 की इस अध्यक्षता को भारत में एक बडे़ अवसर में बदल डाला है. ग्लोबल स्तर पर जी 20 की हैसियत भी बढ़ी है और भारत की हैसियत भी. दो दिनों के आयोजन में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं और दो सौ से ज्यादा बैठकें होंगी.