Delhi Bomb Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी डॉ मुजम्मिल के घर जहां अमोनियम नाइट्रेट का जखीरा, स्विफ्ट कार से मैगजीन, असॉल्ट रायफल, कारतूस मिले. वहीं अब उसी के इलाके से उसकी 2 मशीनें भी बरामद हुई है. कश्मीर पुलिस ने मशीनों को अपने कब्जे में ले लिया है. जिसके घर से ये समान मिला उससे पूछताछ की जा रही है.