Delhi Blast Case Update: दिल्ली धमाकों की जांच अभी जारी है. दिल्ली पुलिस समेत कई दूसरे राज्यों की पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है. अभी तक इस मामले में कई संदिग्ध आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. सूत्रों के अनुसार पुलिस की जांच के बीच अब पता चला है कि गिरफ्तार संदिग्ध आरोपी डॉ.आदिल का भाई धमाके से दो महीने पहले दुबई गया था. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिर डॉ. आदिल के भाई की दुबई यात्रा के पीछे का कारण क्या था. ऐसे में अब इस धमाके के तार दुबई से भी जुड़ सकते हैं.