पूर्वांचल जो उत्तर प्रदेश का पूर्वी इलाका है अब उन जिलों से भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं और उन सबकी निर्भरता वाराणसी में बीएचयू सहित अस्पतालों पर है. सबकी यह उम्मीद रहती है कि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से यहां पर इंतजाम बाकि जगहों से बेहतर होगा. लेकिन क्या ऐसा हो पा रहा है, शायद ऐसा नहीं पा रहा है और इसे और ठीक किया जाना चाहिए था यही वजह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी वाराणसी का दौरा करना पड़ा.