हिंदू संगठन से जुड़े दक्ष चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर वह कार पर सवार होकर माइक हाथ में ले वंदे मातरम और भारत माता की जय ना बोलने वालों को अपशब्द कहते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में दक्ष चौधरी कहता हुआ नजर आ रहा है कि मैं एक बार फिर साफ कह रहा हूं जो भारत माता की जय नहीं बोलेंगे वंदे मातरम नहीं बोलेंगे ** अपना बोरिया बिस्तर उठाओ और जहां जाना है वहां चले जाओ. भारत में रहना होगा तो वंदे मातरम कहना होगा वंदे मातरम कहते हैं. वीडियो 26 जनवरी का है जब किसान संगठन गजय ने तिरंगा यात्रा निकाली थी इस यात्रा में दक्ष चौधरी शामिल हुआ था.