बिहार के मधेपुरा से किसानों की परेशानी की एक गंभीर तस्वीर सामने आई है. मधेपुरा सदर प्रखंड के खौपेती गांव में जंगली जानवर घोड़परास किसानों की फसलों पर कहर बनकर टूट रहे हैं. दिन-रात खेतों में घुसकर ये जानवर मक्का, गेहूं और मटर जैसी रबी फसलों को पूरी तरह तबाह कर रहे.
मधेपुरा सदर प्रखंड क्षेत्र के खौपेती, गंगापुर, भलनी,भैलाही सहित कई गांव में इन दिनों किसानों की नींद उड़ चुकी है. दर्जनों की संख्या में झुंड बनाकर घोड़परास खेतों में घुस रहे हैं और हरे-भरे खेतों को चंद घंटों में बर्बाद कर दे रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि कई किसानों की पूरी फसल नष्ट हो चुकी है.
किसान रात-रात भर खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद जानवरों को भगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. लगातार हो रहे नुकसान से किसान न सिर्फ आर्थिक बल्कि मानसिक रूप से भी टूट चुके हैं.