Manikarnika Bulldozer Action: काशी में गंगा के तट पर स्थित मणिकर्णिका घाट को दुनिया का पहला और आखिरी ऐसा श्मशान माना जाता है, जहां चौबीसों घंटे अंतिम संस्कार होते हैं। मान्यता है कि यहां सैकड़ों वर्षों से चिता की अग्नि कभी शांत नहीं हुई। यही वजह है कि मोक्ष की कामना लेकर देश ही नहीं, विदेशों से भी पार्थिव शरीर यहां लाए जाते हैं। लेकिन इन दिनों यह पवित्र श्मशान विवादों के केंद्र में है। मणिकर्णिका घाट को अव्यवस्था से मुक्त करने और सुविधाएं बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं, मगर सौंदर्यीकरण और बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। क्या परंपरा से छेड़छाड़ हो रही है या व्यवस्था सुधार की कोशिश? मणिकर्णिका से जुड़े मंदिरों, कुंड, मणि के रहस्य और बुलडोजर विवाद की पूरी कहानी इस रिपोर्ट में जानिए।