वाराणसी में सौंदर्यकरण पर सियासी विवाद चरम पर! सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर सबसे ज्यादा मंदिर तोड़ने का आरोप लगाया है, जबकि बसपा सुप्रीमो मायावती ने मणिकर्णिका घाट पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। योगी सरकार मणिकर्णिका घाट पर संकरी गलियों को चौड़ा कर सौंदर्यीकरण करवा रही है, लेकिन विरोधी दल इसे गैर-जरूरी तोड़फोड़ बता रहे हैं।