Varanasi Dalmandi Bulldozer Action: वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास कार्य को लेकर सियासी विवाद गहराता जा रहा है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर काशी की प्राचीन धार्मिक धरोहर को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है, जिससे यह मामला राजनीतिक संग्राम का रूप ले चुका है। विवाद बढ़ने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं वाराणसी पहुंचे और स्पष्ट किया कि कुछ लोग जानबूझकर सोशल मीडिया पर भ्रामक और AI जनरेटेड तस्वीरें फैलाकर काशी की छवि को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्य पर झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इस मामले में पुलिस ने भी सख्त रुख अपनाते हुए भ्रामक सूचना और AI जनरेटेड तस्वीरें फैलाने के आरोप में 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। मणिकर्णिका घाट विवाद से जुड़ी हर अपडेट और राजनीतिक बयानबाज़ी के लिए जुड़े रहें।