केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को कमजोर करने का बुधवार को आरोप लगाया है. प्रसाद ने कहा कि जब से कोरोना की दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति आई है तबसे राहुल गांधी देश के संकल्प को इस लड़ाई के मामले में कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले कहा कि लॉकडाउन कोविड-19 के खिलाफ समाधान नहीं है. इसके विपरीत, पंजाब और राजस्थान ने सबसे पहले लॉकडाउन लगाया. महाराष्ट्र ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई कर दिया. उन्होंने सवाल किया- क्या आपके मुख्यमंत्री भी आपकी नहीं सुनते?