AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के 'नोबेल पुरस्कार' वाले बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी कहते हैं, "अरविंद केजरीवाल सिर्फ़ एक ही पुरस्कार के हक़दार हैं, 'ग्लोबल करप्शन अवार्ड'। अगर भ्रष्टाचारियों के बीच वैश्विक प्रतिस्पर्धा हो, तो अरविंद केजरीवाल सबको पछाड़ देंगे... दुनिया भर में चर्चा है कि अगर भ्रष्टाचार सीखना है, तो अरविंद केजरीवाल से सीखना चाहिए। आज दिल्ली की जनता खुश है, क्योंकि उन्होंने भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल को 'टाटा बाय-बाय' कह दिया है..