NDTV Election Cafe. शशि थरुर कांग्रेस में रहेंगे या जाएंगे ? ये सवाल पिछले कई महीनों से बना हुआ है । खड़गे के खिलाफ अध्यक्ष का चुनाव लड़े । मोदी की तारीफ की । अब आपातकाल की आलोचना में लेख लिखा है । पार्टी के कई नेता उनसे नाराज हैं । अगले साल केरल में चुनाव है । ऐसे में पार्टी शशि थरुर को लेकर क्या फैसला लेगी ? क्या कांग्रेस का थरुर को लेकर कोई प्लान है ? क्या पार्टी चाहती है कि वो खुद पार्टी छोड़ दें या उनका इस्तेमाल केरल चुनाव के लिए करना चाहती है ? क्या शशि थरुर बीजेपी में जा सकते हैं ? आज NDTV Election Cafe में इस मुद्दे पर विस्तार से हुई चर्चा