भिंडी की कीमत...राहुल की शादी.. पटना में फिर पुराने अंदाज में दिखे लालू यादव

पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रेस के सामने आरजेडी प्रमुख लालू यादव का पुराना देसी अंदाज फिर नजर आया. पहले वो भिंडी की कीमत को लेकर सरकार को घेरा. इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी के शादी को लेकर मजाकिया अंदाज में बात की. लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को मजाकिया लहजे में अपना लुक बदलने की सलाह दी. नीतीश की एक बात पर चुटकी लेते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा, "घूमने लगे हैं, तो दाढ़ी रख लिए हैं. ऐसा न कीजिए जी. तनिक ध्यान रखिए कि ज्यादा न नीचे चला जाए." फिर लालू यादव ने कहा, "पीएम मोदी के देखे हैं ना... उनकी दाढ़ी छोटी है. आपकी दाढ़ी उससे ज्यादा नहीं बढ़नी चाहिए."

संबंधित वीडियो