Haridwar News: हरिद्वार के हर की पौड़ी में गैर हिन्दुओं की एंट्री को लेकर पोस्टर लगाए जाने से सियासी बवाल मच गया है। विपक्ष इस मामले को पचा नहीं पा रहा है और इसे लेकर भाजपा की आलोचना कर रहा है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीधे बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि इस तरह के पोस्टर धार्मिक सौहार्द और समावेशिता के खिलाफ हैं। मामले को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज़ हैं और प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। हर की पैड़ी और हरिद्वार से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें।