नोएडा (Noida) में हुए दर्दनाक हादसे में सिस्टम की पोल खुल गई है. जहां 27 वर्षीय Techie Yuvraj Mehta की कार 70 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे (Water-filled ditch) में गिर गई, वहीं उन्हें बचाने के लिए एक Flipkart Delivery Agent, मोनिंदर ने अपनी जान की बाजी लगा दी. मोनिंदर ने NDTV को बताया कि अधिकारी डर रहे थे, इसलिए वो खुद कूदा. जानिए कैसे प्रशासन की लापरवाही (Negligence) और कोहरे (Dense Fog) ने एक जान ले ली, जबकि 10 दिन पहले भी वहां हादसा हुआ था. देखिए सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) के साथ पूरी रिपोर्ट.