PM Modi In Assam | BJP पूरे देश में लोगों की पहली पसंद बन गई है: PM मोदी

  • 16:11
  • प्रकाशित: जनवरी 18, 2026

PM Modi In Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भाजपा पूरे देश में लोगों की पहली पसंद बन गई है. बीते एक-डेढ़ वर्षों से भाजपा पर देश का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में बिहार में चुनाव हुए. वहां 20 वर्ष बाद भी जनता ने भाजपा को रिकॉर्ड वोट दिए हैं. रिकॉर्ड सीटें जिताई हैं. दो दिन पहले ही महाराष्ट्र के बड़े शहरों में मेयर और पार्षदों के चुनाव परिणाम आए हैं. मुंबई जो दुनिया के सबसे बड़े निगमों में से एक है, वहां की जनता ने पहली बार भाजपा को रिकॉर्ड जनादेश दिया. जीत मुंबई में हो रही है, जश्न काजीरंगा में मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र के अधिकतर शहरों की जनता ने भाजपा को सेवा का अवसर दिया है. #pmmodi #pmmodiinassam #narendramodi #assam #assamnews #breakingnews #ndtvindia

संबंधित वीडियो