Char Dham Yatra 2026: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के मुख्य मंदिर बद्रीनाथ और केदारनाथ परिसर में इस बार मोबाइल फोन और कैमरो पर बैन लग गया है....यानी मंदिर परिसर अब आपको जो लोग रील बनाते दिखते थे...वो नहीं दिखेंगे....इस निर्णय का मुख्य कारण मंदिरों में भीड़ की समस्या है...